logo

एरोमा मिशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट), देहरादून और सीमैप, लखनऊ की टीम द्वारा जिला चम्पावत के नरसिंह डांडा गांव में एरोमा मिशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी पी उनियाल ने उपस्थित ग्रामीणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा जिरेनियम, लिलियम, रोज मैरी और लेमन ग्रास की खेती अपनाई गई है, यूकॉस्ट की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन। डॉ. उनियाल ने अवगत कराया कि उत्तराखंड @25 अभियान के तहत् चंपावत को विज्ञान एवं तकनीकी आधारित एक आदर्श जिला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज सेमवाल ने सीमैप द्वारा अभी तक किए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आय बढ़ाने का अनुरोध किया और सगन्ध पौधों से तेल निकालने पर एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए क्लस्टर रूप से कार्य करने को कहा। यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. पीयूष जोशी ने उपस्थित लोगों से सगन्ध पौधों की खेती को बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा की ज्यादा उत्पादन और प्रसंकरण से बाजार अपने आप विकसित होगा इसलिए आप लोग उत्पादन बढ़ाने पर जोर दीजिए। रीड्स के इंद्रेश लोहनी ने कहा की हमने, हम की भावना को आगे बढ़ाते हुए इस कार्य को करेगें तो हमारी आय वृद्धि खुद ही होगी, क्योंकि उत्पादन अधिक मात्रा में होगा, और ग्राहक हमारे पास होगा। इस अवसर पर यूकॉस्ट समन्वयक देवेंद्र सिंह, सीमैप के मनीष आर्य, पंतनगर केन्द्र के डॉ.दीपेंद्र कुमार, डॉ.अमित तिवारी, कैलाश कोठारी, कुसुम थ्वाल, पूजा पुजारी, देवेंद्र राम, मुकेश राम, ललित राम, लक्ष्मण राम आदि मौजूद थे

5
724 views